बहेड़ी में रेलवे फाटक पर ट्रेन आने पर फाटक के नीचे झुककर गाड़ी निकालते हुए मोटर बाइक चालक नहीं कर रही कुछ रेलवे पुलिस आखिरकार जल्दी में कहीं कभी किसी को देर ना हो जाए मौत कब किसको आगोश में ले ले पता नहीं आखिर क्यों रेलवे पुलिस नहीं कह रही बाइक चालकों से कुछ एक बड़ा अपराध माना जाता है
ट्रेन आने के समय फाटक के नीचे से गाड़ी निकालना लेकिन लोगों में समझ नहीं फिर भी निकाल रहे गाड़ी को देखने पर भी नहीं कह रही पुलिस रेलवे कुछ आखिरकार ऐसा क्यों कब तक चलेगी यह धन्ना सेठ लोगों में समझ आएगी कब जल्दी के मारे तोड़ रहे सारे रूल्स बस अपना काम ही निकल जाए सोच रहे हर कोई नहीं कह रही इसमें भी रेलवे पुलिस कुछ लोग निकाल रहे फाटक के नीचे से झुक कर गाड़ी ट्रेन आने के समय पर