हल्द्वानी में आज रोटी बैंक संस्था ने बढाये गरीबो की मदद के लिये हाथ
हल्द्वानी में संस्था रोटी बैंक ने ऐसे लोगों को राशन वितरण किया जो लोग बाहर से आकर हल्द्धानी में मेहनत मजदूरी एवं दिहाड़ी पर काम किया करते थे 22 मार्च से महामारी करोना वायरस संक्रमण रोकने के मद्देनजर भारत सरकार द्धारा शोशल डिस्टेन्स के मद्देनजर लॉक डाउन एवं धारा 144 लगाने के आदेश पारित किए गए थे
ऐसे में लाखो मज़दूर मेहनत मजदूरी करने वाले लोग जहां थे वहीं रहने को हो गए मजबूर, लेकिन कारोबार ना होने के कारण ऐसे लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट गहरा गया ऐसे लोगो के हालातो और परेशानियों को देखते हुए आज रोटी बैंक वालों के द्धारा ऐसे परिवारों को राशन वितरण किया गया जिनके पास राशन कार्ड की सुविधा नहीं थी
आधार कार्ड के माध्यम से 12 परिवारों को राशन वितरण किया गया और साथ ही रोटी बैंक वालों का कहना है कि लॉक डाउन और धारा 144 के चलते हुए रोटी बैंक के द्वारा लगभग 17 सौ से लगभग 18 सौ भोजन पैकेट प्रतिदिन वितरित किए जाते हैं और यह भी बताया कि रोटी बैंक के द्वारा 365 दिन लगातार भोजन की सुविधा जारी रहती है आज टीम रोटी बैंक में तरुण सक्सेना रवि यादव निखिल बोरा नितिन राठौर दिनेश मौर्या संजय आर्य रोहित यादव नीरज साहू आदि मौजूद रहे।।