


संवाददाता शाहिद अंसारी

बहेड़ी कोरोना की बजह से-लॉक डॉन/अनलॉक डॉन के दौरान बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र में गरीब व बेरोजगार मजदुर किसान आदि के लिये पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नसीम अहमद ने आज दिनांक 11/06/2020 को ग्राम ढकिया और मुंडिया मुकर्रम पुर में दोबारा केवल गरीब मजदूरों को , दिन और रात्रि के समय राशन वितरित किया,,नसीम अहमद ने गरीबों का मसीहा वनके गरीब लोगों को घर, घर जाकर खाद्य सामग्री वितरित की,अब तक करीब विधानसभा के 290,गांव का दौरा कर चुके हैं,,व जरूरत मंद व असहाय परिवारो को जाकर राशन सामग्री वितरित कर चुके हैं, यह कार्यक्रम पिछले 70 दिनों से लगातार चल रहा है।
