


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

हल्द्वानी में कांग्रेस जिला महामंत्री हेमंत साहू के अगवाई में आज लगातार 73 वे दिन गौ सेवा अभियान जारी रहा।
इस दौरान सैकड़ों गायों को हरा चारा खिलाया गया ।
गौ सेवा में आज पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी पार्षद राजेंद्र जीना पार्षद महेश चंद्र पंकज कश्यप यूथ कांग्रेस जिला सयोंजक उमेश बिनवाल काग्रेस नेता किरन डालाकोटी सचिन राठौर कैलाश कोहली समेत अन्य लोगो ने गौ सेवा में हिस्सा लिया।
पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी व पार्षद राजेन्द्र जीना महेश चंद्र ने गौ सेवा अभियान की जमकर सराहना करते हुऐ कहाँ साहू व उनकी टीम ने इंसानों की मदत के साथ भूखों पशुओं को चारा पानी उपलब्ध करा कर मानवता की मिशाल पेश की है।
इस मौके पर कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू व पंकज कश्यप ने कहाँ भूखों पशुओं का चारा पानी निरन्तर उपलब्ध कराने का प्रयास जारी रहेगा।
