लाकडाउन के बाद से बंद है इंदिरा अम्मा भोजनालय
कालाढूंगी।गरीबों को सस्ते दरों पर पौष्टिक पहाड़ी भोजन उपलब्ध कराने वाला इंदिरा अम्मा भोजनालय यहां बंद हो गया है। लाकडाउन खत्म होने के बाद जहां सभी होटल, रेस्टोरेंट अब खुल गए हैं वहीं सरकारी उदासीनता से गरीबों का भोजनालय शुरू नही हो पाया है। पूर्ववर्ती हरीश रावत सरकार ने गरीबों को सस्ता भोजन उपलब्ध हो इसके लिए हर जिले में इंदिरा अम्मा भोजनालय खोले गए थे। भोजन के लिए दूर-दूर से लोग इंदिरा अम्मा भोजनालय में आते थे। कालाढूंगी समुदाय स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक होने से यहां काफी तीमारदार भी भोजन के लिए पहुंचते थे। भोजन भी मात्र 25 रुपये थाली था। सरकार स्वयं सहायता समूह को दस रुपया अतिरिक्त अपनी ओर से देती थी। बीते मई माह से जिले के सारे होटल, रेस्टोरेंट खुल गए थे लेकिन 6 माह बाद भी इंदिरा अम्मा भोजनालय नहीं खुल पाया। ऐसा लगता है सरकार स्वरोजगार के प्रति गंभीर नहीं दिखाई दे रही है। जिससे स्वयं सहायता समूह के लोग बेरोजगार हो गए हैं वहीं गरीब भी सस्ते भोजन से दूर हो गए।