


संवाददाता शाहिद अंसारी

जिला ऊधम सिंह नगर के तहसील किच्छा के निवासी जीशान मलिक जो लगातार अपनी टीम के साथ लाकडाउन के पहले ही दिन से जनता की सेवा में लगे हुए हैं जीशान मलिक के नेतृत्व में उनके सहयोगी नाजिम अंसारी, रिजवान अंसारी एवं शोएब अहमद सहित कई लोगों के साथ अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर लाकडाउन के पहले ही दिन से किच्छा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर राशन बांटने का कार्य किया है
जो बहुत ही सराहनीय है इसलिए ऐसे वक्त में जनता की सेवा करना हमारी जिम्मेदारी भी है,जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे जीशान मलिक ने बताया कि जबतक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक ये सिलसिला जारी रहेगा ताकि हमारे किच्छा सहित ग्रामीण इलाकों में भी कोई गरीब मजदूर भूंखा न रहे इसलिए क्षेत्र में हमारी टीम के लोग घर-घर जाकर लोगों की जरुरत के हिसाब से पहले जो रासन वितरण किया इस बार ईद के इस मौके पर हमने कुछ बदलाव कर लोगों को ईद की जरूरत के हिसाब से सेवइयां चीनी गोला कपड़े इत्यादि जिसकी जैसी जरूरत है उसी प्रकार उसको घर घर जाकर वितरा करने का कार्य अपनी टीम के साथ कर रहे हैं जिससे कोरोनावायरस के चलते जो परेशानियां हमारे गरीब भाई और मजदूर भाइयों को हुई है उसमें जो भी हमसे सहयोग होगा हम करते रहेंगे इस कार्य में हमारी टीम पूरी तरह सहयोग कर रही है
