लाल कुआं विधानसभा में आप कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च
रिपोर्टर जफर अंसारी
लाल कुआं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दीपक पांडेय के नेतृत्व में सभी लोग आम आदमी पार्टी के कार्यालय में एकत्रित हुए हाथरस गैंगरेप की शिकार बेटी मनीषा वाल्मीकि को न्याय दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी लालकुआं इकाई के कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च लालकुआं आम आदमी पार्टी के कार्यालय से लेकर लालकुआ मार्किट होते हुये कार रोड शाहिद स्मारक द्वार तक सभी कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च किया पोस्टर ,बैनर,और कैंडल लेकर पूरे बाजार में पैदल मार्च करते हुए शहीद स्मारक द्वार पहुंचे और वहां कैंडिलो को जलाकर 2 मिनट का मौन धारण किया आप नेता दीनपक पांडेय ने बताया कि यह घटना बहुत ही निंदनीय है और जो पुलिस का अमान्य चेहरा सबके सामने आया है इसने पुलिस वालों की छवि को बहुत खराब किया है पुलिस वालों को यह हक किसने दे दिया कि किसी परिवार के सदस्य का दाह संस्कार वह खुद करें उनकी भावनाओं से खेले यह घटना हमारे पूरे देश को झकझोर देने वाली है
आप नेता सुरेश जोशी ने बताया कि मानसिक प्रवत्ति और बलात्कारी सोच के मुजरिमों ने निर्भया कांड से अभी तक इन मुजरिमो ने सबक नहीं लिया इस तरह की घटनाएं हमारे देश में बार-बार हो रही हैं हमारे देश की बेटियो की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है हमारा मनीषा बेटी के प्रति संवेदना है और हमारी योगी सरकार से मांग है कि इस बहन को जल्द से जल्द न्याय दिलाय जाये और कातिलों को फाँसी की सजा जल्द से जल्द दी जाए कैंडल मार्च में आप नेता दीपक पाण्डेय,सुरेश जोशी,देवेंद्र कार्की,जगदीश रौतेला, मंगल राय, रमेश यादव,राम आशिष कुशव्हा, जय प्रकाश, विद्याया कान्त,शिव पूजन,लालसिंह,सूरज जोशी,नरेश खतरी, लक्ष्मण सिंह राणा, मोहित आर्या,पंकज तिवारी,अजय आदि साथी थे