कालाढूंगी राजकीय इंटर कॉलेज स्थित मैदान छेत्रिय विकास स्पोर्ट्स समिति द्वारा टी 20 आल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट सोमवार को लास्ट सेमीफाइनल मैच खेला गया एक। इस टूर्नामेंट के लास्ट सेमीफाइनल रुद्रपुर एकेडमी बरसेज हलद्वानी क्रकेट के बीच खेला गया। हलद्वानी क्रकेट ने चांदी के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए 18 ओवर में 101 रन बनाए जबाब में उतरी रुद्रपुर एकेडमी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए यह मैच 4 विकेट से जीतकर फाइनल मैच में पहुँच गई। कालाढूंगी राजकीय इंटर कॉलेज स्थित मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में लास्ट सेमीफाइनल मैच रुद्रपुर एकेडमी और हल्द्वानी क्रकेट टीम के बीच हुआ। जिसमे वार्ड सभासद पूरन जोशी द्वारा एक ट्रॉफी 2500 रुपए यह मैन ऑफ द मैच के रूप में दिए गए। यह मैन ऑफ द मैच रुद्रपुर एकेडमी के टीम के रॉय सिंह, मोहित को दिया गया। रुद्रपुर एकेडमी की और से रॉय सिंह ने 23 रन और 2 विकेट, लेकर नबाद गए। मोहित ने भी 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए। हलद्वानी की टीम की और से भी दिव्यंशु ने 22 रन बनाए और सूरज ने 24 गेंदों 2 विकेट 5 रन दिए जिनमे 3 ओवर मेडन निकाले दिवेश ने भी 2 विकेट लिए। मैच में कृपाल बिष्ट एवं राजेंद्र सिंह नेगी के द्वारा अंपायरिंग किया गया। उत्तराखंड बोर्ड क्रकेट के अध्यक्ष दीपक मेहरा, नैनीताल डीएएस के सचिव अनिल गड़िया के द्वारा विजेता टीम को उनके हाथों से ट्रॉफी प्रदान की गई।जबकि स्कोरर सह कमेंटेटर की भूमिका में मोहम्मद जुनेद, अमित बानोला बिलाल, अभिषेक बिष्ट थे। आयोजन को सफल बनाने में राजदीप सिंह गोविंद पांडेय, वार्ड सभासद ललित सती उर्फ दीनू, सहजाद, जोंटी सिद्दीकी, मुराद अंसारी, मेहंदी हसन, परवेज सिद्दीकी, हरप्रीत सिंह, सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही। मैच की तैयारी से लेकर अंत तक अयोजककर्ता गोविंद पांडेय मैदान में मौजूद रहे और खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। अयोजकर्ता गोविंद पांडेय ने बताया की मंगलवार को फाइनल मैच जो खेला जएगा बो रुद्रपुर एकेडमी, रामनगर विकेट इलेवन के बीच खेला जएगा यह मैच राजकीय इंटर कालेज के मैदान पर 11 बजे से खेला जएगा।