



रिपोर्टर जावेद हुसैन जैदी
रामपुर में लॉक डाउन के उल्लंघन पर लगाया जुर्माना
रामपुर लॉक डाउन फेज टू में भी लोग घरों से निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रशासन ने और शिंकजा कसा है। दुकान खुलने पर तीन दुकानदारो पर जुर्माना लगाया है। साथ ही कई वाहनों का चालान भी किया। लॉक डाउन का दूसरा चरण चल रहा है। प्रशासन की चेतावनी के बाद भी लोग घरों से निकल रहे हैं। एस डीएम सदर प्रेम प्रकाश तिवारी ने अजीतपुर व ज्वाला नगर समेत कई इलाकों का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान कई जगह दुकाने खुली मिली,जिस पर पांच पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया। साथ ही सात वाहनों का चालान कराया।
इस पर एस डीएम सदर प्रेम प्रकाश तिवारी ने लोगो से लोकडाउन का सख्ती से पालन करने को भी कहा। और साथ ही ये भी कहा की जो व्यक्ति लॉक डाउन का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्ती के साथ कार्यवाही की जाएगी।

