



ब्यूरो चीफ़ बरेली शाहिद अंसारी
ब्रेकिंग न्यूज़ बरेली
लॉक डाउन का पालन कराने पहुंची पुलिस पर उपद्रवियों ने किया हमला
बरेली जिला संवाददाता शाहिद अंसारी

बरेली में लॉकडाउन पालन करवाने पहुंची पुलिस टीम पर सैकड़ों की भीड़ पर हमला कर दिया इस हमले में आईपीएस अभिषेक वर्मा के पैर में चोटें आई हैं मामला इज्जतनगर के कर्मपुर चौधरी गांव का है इस मामले में पुलिस ने 40-50 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है अब सभी के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जा रही है
ताश खेलने के लिए इकठ्ठा हुई थी भीड़ बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में लॉकडाउन के दौरान कुछ लोग सड़क के किनारे इकठ्ठा होकर ताश खेल रहे हैं
जिसके बाद पुलिस के दो सिपाही मौके पर पहुंचे और उन्हें लॉकडाउन के दौरान एक जगह इकठ्ठा होने पर टोका जिसके बाद वहां मौजूद लोग भड़क गए और दोनों पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया इसके बाद थाने पर हमले की सूचना दी गई पुलिस टीम पर हमले की सूचना मिलते ही है
एसपी ग्रामीण अभिषेक वर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तब तक सैकड़ों की भीड़ इकठ्ठा हो चुकी थी उन्होंने भी पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए भीड़ को खदेड़ा पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है
