



रिपोर्टर गोपाल बर्गली भीमताल
भीमताल के ओखल कांडा के सुन कोर्ट सात आठ ग्रामसभा सभा में खुशी की लहर लॉक डाउन के चलते आज पहली बार क्षेत्र में गैस की गाड़ी गैस बांटने गई जिसमें जिसमें क्षेत्र के लोग आज घर से ले रहे हैं गैस और देबीदुरा जाने में उनका डेड 100 से ₹200 बचत की ओर क्षेत्रवासियों का कहना है कि उनको देबीदुरा से गैस लाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और आज गैस की गाड़ी घर में देखकर खुशी जिसमें अब क्षेत्र की जनता को गैस परेशानी से लाभ होगा

माननीय मण्डी समिति अध्यक्ष मनोज शाह जी व जिलाधिकारी नैनीताल सविन बंसल जी व पूर्व जिलाध्यक्ष युवामोर्चा चतुर बोरा जी के अथक प्रयासों से आज ओखलकाण्डा ब्लाक ग्राम सुनकोट कचलाकोट कुकना धैना सेमलकन्या जैसे दुरुस्त गांवों मैं प्रथम बार गैस की गाड़ी आने के लिए माननीय मण्डी अध्यक्ष मनोज शाह जी तथा जिलाधिकारी महोदय का बहुत बहुत धन्यवाद किया
जिसमें क्षेत्र के लोगों ने सभी का धन्यवाद दिया और उन्हें उम्मीद और आशा है कि भविष्य में भी जिला अधिकारी महोदय उनका कोई भी काम बिना परेशानी के कारण करेंगे
