हल्द्वानी लॉक डाउन के चलते बेखौफ कच्ची शराब बेच रहे शराब तस्कर…
हल्द्वानी गौलापार में लॉक डाउन एवं धारा 144 शासन प्रशसन द्वारा महामारी कोरोना वायरस संक्रमण को मध्य नजर रखते हुए सख्ती से लागू किया गया है लेकिन इसके बावजूद भी कच्ची शराब तस्कर बेखौफ होकर बेच रहे हैं ग्रामीण इलाकों में कच्ची शराब इतनी सख्ती होने के बावजूद भी कच्ची विषैली शराब हर गांव हर मोहल्ले में शराब माफिया सक्रिय है आज हमारी टीम अब पुरे क्षेत्र का दौरा किया दौरा करने के उपरान्त हमें रामबाग पर कोई अवैध दारू बेचते पकड़ा गया
ये मुहिम अब रोज ज़ारी रहेगी ये सारी बिषेली शराब हमने बीट इनचार्ज संजय धौनी को माल सुपुर्द किया
हमारी टीम में बी डी स मेंबर धर्मेन्द्र रैक्वाल नीरज रैक्वाल ,महिपाल सिंह रैक्वाल ,रोहित चौरसिया, प्रमोद सती जी रवी भाई दीप भर्ट जी आदि लोगों ने सहयोग किया