लॉक डाउन चलते जियाउद्दीन कुरैशी का परिवार कर रहा है लोगों की निस्वार्थ सेवा किसी भी बैंक का हो खाता निकाल कर दे रहें है निशुल्क पैसा
समाजसेवी
पूर्व नगर पालिका सभासद हल्द्वानी
हल्द्वानी रविवार को जैसा की आपको और हम सबको मालूम है कोरोना वायरस का प्रकोप पूरे देश विदेश में फैला हुआ है। जिसको लेकर हर कोने में हाहाकार मचा हुआ है ।हर इंसान रोजी रोटी के लिए परेशान है ।बैंक जाने के लिए परेशान है। अस्पताल जाने के लिए परेशान है। ऐसे में समाजसेवी पूर्व नगर पालिका सभासद जियाउद्दीन कुरेशी स्कूल अब्दुल वजीर पब्लिक स्कूल इंदिरा नगर मोहम्मदी मस्जिद हल्द्वानी में बैंक ऑफ बड़ौदा के बीसी शावेज कुरैशी द्वारा लॉक डाउन में दी गई समय के द्वारा आप किसी भी बैंक का पैसा आकर निशुल्क निकाल सकते हैं मात्र जनता की सेवा के लिए मेरे बेटे शावेज कुरैशी और अजहरुद्दीन ( सब्बू ) क़ुरैशी को जनता की मदद के लिए रखा है !
साथ ही जियाउद्दीन कुरेशी ने कहा याद रहे मुश्किल समय में मेरा परिवार हमेशा लोगों की सेवा करता चला आया है ! और हमेशा आगे करता भी रहेगा ! मैंने अपने परिवार के बच्चों को लोगों की सेवा करने की प्रेरणा दी है ! जिसके चलते आज मेरे बच्चे इस प्रेरणा के चलते लोगों की सेवा कर कर रहे हैं ! जिसके चलते मुझे बहुत ही फक्र महसूस हो रहा है ! के मेरे दोनों बेटों ने लोगों की मदद करने का बीड़ा अपने कंधों पर लिया है। लॉक डाउन के चलते किसी को भी किसी भी बैंक से अगर पैसे निकालने हो। घर बैठ कर ही सबकी मदद कर रहे हैं ।ऐसे में यह फरिश्ता साबित हो रहे हैं। क्योंकि लोग जहां पर अपने घरों को छोड़कर जा नहीं सकते। क्योंकि घर से बाहर निकलना हमारे देश के हित में नहीं है । हमें अपने घरों ही मे रहकर कोरोना जंग से लड़ना है।
ऐसे माहौल में आगे आकर शावेज कुरैशी,सब्बू क़ुरैशी ने अपने पिता के नक़्शे कदम पर चलते हुए लोगों की मदद का बीड़ा उठाया है। वह घर-घर जाकर लोगों की मदद कर रहे हैं। और घर जाकर बिना स्वार्थ के बैंक से पैसे निकाल कर दे रहे हैं। जोकि बहुत सराहनीय काम है। ऐसे ही हमारे देश के युवा पीढ़ी अगर आए तो वह दिन दूर नहीं हमारा देश भी पूर्ण रूप से डीजल डिजिटल इंडिया हो जाएगा। कोरोना वायरस के चलते किसी को ना हो कोई परेशानी ना हो कोई किसी तरीके का डर क्योंकि जियाउद्दीन कुरैशी के पुत्र ने लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया है । जिसके चलते वह निशुल्क बैंक से पैसे निकाल कर लोगों की मदद कर रहे हैं । अगर किसी को पैसे निकालने हो तो वह इन नंबरों 9917119100,9458132821 पर फोन कर सकता है या घर जाकर शावेज़ कुरैशी,सब्बू क़ुरैशी से मिल सकता है।