


रिपोर्टर : नरेश सुनौरी

हल्द्वानी :- में विगत वर्ष से डेंगू महामारी के बड़ते प्रकोप को देखते हुए वन्देमातरम ग्रुप द्वारा आज बिठोरिया नम्बर 1:- बिष्ट धड़ा, कालिका मन्दिर, तन्मय क्रिकेट अकादमी लालडाट रोड हल्द्वानी में फोग्गिंग अभियान चलाया गया !
आज की सेवा मनोज_बोरा जी द्वारा !
आप भी इस मुहिम में साथ दीजिए हल्द्वानी को डेंगू से बचाना है !
