उधम सिंह नगर जनपद के जलाशयों में आने वाले प्रवासी पक्षियों को बर्ड फ्लू और शिकारियों से बचाने के लिए तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ संदीप कुमार ने वन विभाग के कर्मचारियों की टीमें की गठित। गठित टीमों द्वारा जलाशयों पर ड्रोन की मदद से प्रवासी पक्षियों पर रखी जाएगी नजर साथ ही सुबह-शाम जल आसुओं के किनारे दस्त कर शिकारियों की गतिविधियों पर भी वन विभाग रखेगा निगाह। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद के शारदा सागर डैम, धौरा डैम व नानक सागर सहित अन्य जलाशयों में जाने का सीजन शुरू होते ही भारी संख्या में प्रवासी पक्षी आते हैं।
प्रवासी पक्षियों का शिकारियों द्वारा भारी मात्रा में शिकार किए जाने की घटनाये विगत कुछ दिनों में सामने आने पर इन घटनाओं पर पर अंकुश लगाने के लिए वन विभाग द्वारा हर साल टीमें गठित कर जलाशयों की निगरानी की जाती है। इस बर्ड बर्ड फ्लू फैलने के कारण तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ संदीप कुमार ने उधम सिंह नगर जनपद में पढ़ने वाले इन जलाशयों में प्रवासी पक्षियों को बर्ड फ्लू और शिकारियों से बचाने के लिए वन विभाग की विशेष टीमें गठित की हैं इन टीमों के द्वारा डोन की मदद से जहां जलाशयों में आने वाले प्रवासी पक्षियों पर निगाह रखी जा रही है साथ ही इन स्पेशल टीमों द्वारा जलाशयों के किनारे सुबह शाम गस्त कर शिकारियों पर भी कड़ी निगाह रखी जा रही है।