कालाढूंगी। नवागत पुलिस कप्तान मंगलवार की सुबह ही थानों का भ्रमण करने निकल पड़ी।बता दें, कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियप्रदर्शनी के थानों का भ्रमण कर रही हैं। इस बारे में थानों को पहले ही सूचना दे दी गई थी। इसकी जानकारी लगते ही कालाढूंगी थाना रामनगर कोतवाली थाना प्रभारी दिनभर अलर्ट नजर आए। किसी को नहीं पता था एसएसपी कहां जएगी इसलिए खास सतर्कता बरती जा रही थी। सुबह ऑफिस से निकलने के बाद एसएसपी सीधे कालाढूंगी थाने पहुँची। यहाँ उन्होंने परिसर भ्रमण के अंतर्गत कार्यालय आवास बैरक एवम् रसोई घर का भी निरीक्षण किया जांच के बाद वे सीधे कालाढूंगी से रामनगर कोतवाली पहुंच गई। इससे पहले एसएसपी प्रियप्रदर्शनी ने कालाढूंगी थाने का का भ्रमण किया। उन्होंने थाने के मुंशी व सिपाहियों को फरियादियों की बात सुनने और उन्हें संतुष्ट करने का निर्देश दिया। कहा, कि आम आदमी में पुलिस का भय नहीं रहना चाहिए। बिना डरे वह थाने तक अपनी बात कहने आ सके, इस तरह का माहौल बनाइए। साथ ही सख्ती बरतते का निर्देश देते हुए कहा कि अपराध मुक्त इलाका होना चाहिए। पुलिस के तेवर इस तरह हों कि इलाके में रहने वाले अपराधी यहां से भाग जाएं। लगभग 12 बजे पहुंचे एसएसपी थाने ने परिसर का भ्रमण कर जानकारी ली।एसएसपी प्रीति प्रियप्रदर्शनी ने आगे कहा कि कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखकर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराना तथा पीडि़त की समस्याओं का समाधान करना पुलिस का सबसे अहम और मूलभूत काम है। इस काम को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ किया जाएगा। कानून का राज कायम रखने के लिए सक्रिय चल रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी की जाएगी और जेल भेजा जाएगा। उन्होंने बढ़ते नशे के प्रचलन पर चिंता जताई। कहा तमाम अपराधों की जड़ नशा है। इसकी रोकथाम प्रथमिकता होगी। इसके लिए पुलिस व्यापक अभियान चलाएगी। उन्होंने महिलाओं के प्रति अपराधों पर लगाम कसने को बड़ी चुनौती माना कहा कि महिला अपराधो में लिप्त लोगों से कड़ाई से निपटा जयेगा इस दौरान थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत, एसआई महेन्द्र राज सिंह, एसआई मेहनाज़ अंसारी, एलआईयू से महेन्द्र नेगी, आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।