


ब्रेकिंग न्यूज़
ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी

हलद्वानी वार्ड नंबर 18 में लगवाई गई वार्ड के सभी खंभों पर स्ट्रीट लाइट को ईद दिल जोहा व रक्षाबंधन को मध्य नजर रखते हुए वार्ड को चमकाने का काम वार्ड नंबर 18 के सभासद ताहिर पप्पू ने किया
और कहा मेरे वार्ड में कभी भी किसी भी धर्म का त्यौहार हो चाहे वह हिंदू चाहे वह मुसलमान समुदाय का हो मैं किसी में भी भेदभाव नहीं करता हूं और अपने वार्ड में पूरी ईमानदारी के साथ काम को करवाता हूं अगर मेरी तरह सभी वार्ड के सभासद बंधु थोड़ा थोड़ा टाइम निकाल कर अगर काम कराएं तो किसी वार्ड में कोई भी कमी नहीं रहेगी
