



रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
भोटिया पड़ाव में शराब तस्कर 15 अंग्रेजी पव्वो के साथ गिरफ्ता
र
>
आज लोक डाउन के चलते नगर में शान्ति वयवस्था बनाये रखने के दौरान गश्त पर निकले भोटियपड़ाव चौकी इन्चार्ज नगर डालाकोटी
द्धारा रात्रि तक़रीबन 10 बजे बरसाती नहर की ओर से आती कार संख्या
UK 05 A 1537 को चैकिंग के लिये नगर निगम के सामने रोका गया
गाड़ी की तलाशी लेने पर एक पेटी में अंग्रेजी शराब स्पेशल मार्का के
15 पव्वे बरामद किये गयेपूछे जाने पर युवक द्धारा अपना नाम
निशान्त जोशी \ पुत्र0 लीलाधर जोशी ,निवासी मल्ला गोरखपुर
उम्र 30 वर्ष बताया ,चूँकि वर्तमान में उत्तराखण्ड राज्य के साथ
अन्य राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के कारन लॉक डाउन है
सभी देशी विदेशी शराब की दुकाने पूर्णयता बन्द है
साथ ही धारा 144 के चलते आवाजाही बन्द है
बन्द के दौरान कार में शराब लेकर घूमना धारा 144 CRPC का
उलंघन करने एवं संक्रमण फैलाने की पूर्ण सम्भावना है
वाहन से शारब लेकर जाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया
