



रिपोर्टर गोपाल बर्गली भीमताल
भीमताल ओखल कांडा के ग्राम सभा गलनी मैं वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव और सुरक्षा हेतु घर घर जाकर सैनिटाइजर का छिड़काव एवं लोगों को जागरूक करने का काम अपने गांव के नौजवान साथियों के साथ शुरू किया गया जिसमें सैनिटाइजर हमारी ब्लाक प्रमुख श्रीमती कमलेश कैड़ा जी जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीना चीलवाल जी के सौजन्य से प्राप्त हुआ जिनका ग्राम सभा की ओर से जिसमें गलनी ग्राम प्रधान जानकी देवी ने आभार व्यक्त किया मैं आप सभी लोगों से जनप्रतिनिधि गजेंद्र वर्गली ने भी आभार व्यक्त करते हुए अपील की और कहां कि एक लाइलाज बीमारी से बचाव के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें! तथा अन्य लोगों को भी जागरूक करें! उनका कहना है कि लगातार मैं भी गांव में सभी लोगों को समझा कर बता रहा हूं और गांव में सभी को बता भी रहा हूं और गांव में सोने टाइगर का कार्य लगातार कर रहा हूं और जिला पंचायत सदस्य विधायक जी और ब्लॉक प्रमुख जी का भी लगातार साथ मिल रहे हैं और गांव के लोगों का भी अच्छा सपोर्ट मिल रहा है सभी मेरे साथ हैं सब मोदी जी के साथ हैं देश के लिए सब अपनी अपनी भागीदारी निभा रहे हैंओखलकांडा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री प्रकाश चंद्र आर्या जी द्वारा
विकासखंड ओखलकांडा के ग्राम सभा करायल टकुरा पैटना जमराङी तुषराङ पुटपुङी रमोलागांव आदि क्षेत्रों में सैनिटाइजर व मास्क वितरित किए गए
और अपने जिला पंचायत क्षेत्र के सभी लोगों को कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताए गए
घर में रहें स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें
