बहेड़ी कुछ वार्ड में रोड का किया उद्घाटन बहेड़ी के मोहल्ला शेर नगर में एक नोट जो कि अभी जल्दी में उसका निर्माण हुआ है उद्घाटन करने पहुंचे बहेड़ी से बसपा पार्टी नगर अध्यक्ष सभासद पुत्र आसिफ रज़ा और कहां हमारे सभासद कार्यकाल में अभी तक हमारे वार्ड में कोई भी किसी भी प्रकार की कमी महसूस हमने अपनी तरफ से नहीं होने दी है अगर हो तो मेरे वार्ड के सभी लोगों से निवेदन है
कि मुझे बताएं कि क्या कमी और क्या गलती है मेरी और एक नारा भी कहा कि काम किया है काम करेंगे झूठे बातें हम अपनी जनता से नहीं करेंगे झूठे वादे तो वो करते हैं जिन्हें अपनों पर भरोसा नहीं है हम तो अपना और अपने लोगों के ऊपर पूरा भरोसा करते हैं इसी बात को लेकर अपनी बात नगर अध्यक्ष बसपा पार्टी के आसिफ रज़ा ने समाप्त की और उनके साथ अन्य लोग भी शामिल रहे