बहेडी एसडीएम राजेश चन्द्र ने आज बहेडी सहित शेरगढ़ एवं देहात में बने विद्दुत उपकेंद्रों का निरीक्षण किया जिसमें एसडीएम द्वारा 33/11 केबी के संचालन को चैक किया गया
,एवं विद्दुत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए इस मौके पर एसडीएम के साथ सीओ बहेडी यतेन्द्र सिंह नागर व बहेडी पुलिस एवं शेरगढ़ मे शेरगढ़ पुलिस के साथ मौके पर मौजूद रहे।