


विद्युत बिल जमा करने के लिए जगह-जगह लगाए कैंप
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी बुधवार को विद्युत विभाग द्वारा विद्युत वसूली को लेकर पूरे हल्द्वानी शहर में जगह-जगह जनता के लिए कैंप लगाए गए जिसमें विद्युत वसूली की रिकवरी को लेकर द्वारा यूपीसीएल द्वारा जगह-जगह रोज ही कैंप लगाए जा रहे हैं। जेई नवीन पंत द्वारा बताया गया। पहले कैंप में 2 लाख 38 हजार तो दूसरे कैंप में 1 लाख 11 हजार तो तीसरे कैंप में 1 लाख 88 हजार तो आज बुधवार चौथे कैंप में 1 लाख 31 हजार की रिकवरी हो सकी है। विद्युत विभाग की टीम को देखकर क्षेत्र में काफी अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला जिसके चलते कई लोगों ने अपने बिल जमा किए तो जिसके बिल जमा नहीं होने के कारण कनेक्शन भी काटे गए। जेई नवीन पंत जी द्वारा बताया गया यह अभियान इसी तरीके से आगे भी जारी रहेगा।जो लोग कलेक्शन कटने से बचना चाहते हैं। सभी लोग समय पर बिल का भुगतान करें। कुछ लोगों के आज कनेक्शन भी काटे गए। जिन्होंने बकाया तत्काल ही जमा करके दोबारा कनेक्शनों को जुड़वा लिया।अगर हम बात करें बनभूलपुरा क्षेत्र में जहां पर सबसे ज्यादा विद्युत बिलों का बकाया बाकी है।जिसके चलते सरकार ने विद्युत बिलों में ब्याज की छूट भी की है। आप सभी से यूपीसीएल उत्तराखंड का अनुरोध है विद्युत बिलों का भुगतान तत्काल करें। विद्युत बिलों की बकाया राशि को लेकर मौके पर जेई नवीन,लाइनमैन मोबिन,वाजिद,रियासत,नवीन पंत,सुरेंद्र गुप्ता आदि लोग शामिल रहे।
