कालाढूंगी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंगलवार को एसडीएम रेखा कोहली, सीओ बलजीत सिंह भाकुनी, व तहसीलदार प्रियंका रानी कर्मचारियों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। इस दौरान एसडीएम कोहली ने कहा अपनी अध्यक्षता में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण टीमों में तैनात कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। कहा कि एक छोटी सी भूल चुनाव की प्रक्रिया को बाधित कर सकती है।उन्होंने सभी कर्मचारियों को चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों और गाइडलाइन को सही से समझ लें ताकि चुनाव के दौरान किसी परेशानी से बचा जा सकेसेक्टर मजिस्ट्रेटों को आदर्श आचार संहिता के बारे में स्लाइड शो के माध्यम से जानकारी दी।समीक्षा के दौरान एसडीएम कोहली ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराने की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सभी कर्मचारियों और पुलिस पदाधिकारियों की होगी। उन्होंने सेक्टर पदाधिकारियों और थानाध्यक्षों को चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देशों का अक्षरश: पालन करने असामाजिक तत्वों और हर गतिविधियों की कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया सीओ भाकुनी ने कर्मचारियों को क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाने, 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग के गाइड लाइंस के अनुसार मतदान की विशेष व्यवस्था करने, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरुकता अभियान चलाने समेत कई अन्य आवश्यक निर्देश दिए हैं।