


रिपोर्टर : शादाब अली

बरेली बाहुबली अतीक का भाई पूर्व विधायक अशरफ बरेली जेल में शिफ्ट।
बरेली। पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद के भाई पूर्व सपा विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ को शनिवार को इलाहाबाद की नैनी जेल से बरेली जिला जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी अशरफ तीन साल से फरार था और उस पर एक लाख रुपये का इनाम था। तीन जुलाई को ही उसे कौशांबी में उसकी ससुराल से गिरफ्तार कर नैनी जेल भेजा गया था जहां से शनिवार को बरेली भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक विकास दुबे के एनकाउंटर का डर हावी होने की वजह से अशरफ भी पूरे सफर में बेचैन रहा। शाम साढ़े चार बजे इलाहाबाद पुलिस उसे लेकर बरेली जिला जेल पहुंची जहां उसे कड़ी सुरक्षा वाली बैरक में रखा गया है।
बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड की जांच सीबीआई कर रही है। मुख्य हत्यारोपी अशरफ को पुलिस ढूंढने में नाकाम रही तो उस पर एक लाख का इनाम घोषित कर दिया गया। अशरफ पर तीन दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं और फिलहाल वह पांच मामलों में वांछित था। क्राइम ब्रांच और पुलिस ने तीन जुलाई को उसे उसकी ससुराल से गिरफ्तार कर उसकी लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद कर ली। उसके साथी अबू तालिब को भी जेल भेज दिया गया है। नैनी जेल भेजे गए अशरफ को शुक्रवार को अचानक बरेली जिला जेल भेजने का निर्णय लिया गया। शनिवार सुबह छह बजे अशरफ को नैनी जेल से बरेली जेल रवाना किया गया। आमतौर पर बाहुबली अपराधियों को जब किसी दूसरी जेल में शिफ्ट किया जाता है तो सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की कई गाड़ियां होती हैं। उनके गुर्गों का काफिला भी पीछे चलता है लेकिन लॉकडाउन के कारण पुलिस केवल बंदियों को ले जाने वाली एक गाड़ी में अशरफ को लेकर बरेली के लिए निकली। लॉकडाउन और दुबे एनकाउंटर के बाद से अशरफ के गुर्गे पीछे आने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।
शनिवार सुबह पुलिस अशरफ को लेकर निकली और शाम साढ़े चार बजे वह बरेली जिला जेल में दाखिल कर दिया गया। ट्रांसफर की जानकारी मिलने के बाद पूरे सफर में अशरफ के चेहरे की हवाइयां उड़ी रहीं और वह पसीना पसीना था। जिले में घुसते ही हर थाने की पुलिस ने प्रयागराज पुलिस की गाड़ी को फॉलो किया। जिला जेल पहुंचने पर बिथरी पुलिस की गाड़ी भी साथ थी। उससे बातचीत के लिहाज से मीडियाकर्मी जेल पहुंचे तो उन्हें काफी पहले मेन गेट पर ही रोक दिया गया। सपा विधायक रह चुका है अशरफ
खालिद अजीम उर्फ अशरफ साल 2005 में इलाहाबाद सिटी वेस्ट सीट से सपा की टिकट पर विधानसभा चुनाव जीत चुका है। हालांकि बाद में उसे राजू पाल की पत्नी से चुनाव में हार झेलनी पड़ी थी। अशरफ अपने बड़े भाई अतीक के गैंग का सक्रिय सदस्य और हिस्ट्रीशीटर भी है।
