विधुत विभाग पर फूटा गुस्सा,पीड़ित परिवार ने मुआवजा देने की मांग
रिपोर्टर ;यूसफ़ वारसी
हल्द्वानी हाईवोल्टेज लाइन के अचानक गिरने से उसकी चपेट में आने से कमल रावत जी की मौत पर काग्रेस कार्यकर्ताओं का विधुत विभाग गुस्सा पर गुस्सा फूट गया।
मृतक कमल के परिवार के लोग
काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के नेतृव में कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार नौकरी देने व 24 घण्टे के भीतर उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर विधुत विभाग के अधिशासी अभियंता का घेराव के साथ जोरदार नारेबाजी व प्रदर्शन किया।काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहाँ विधुत विभाग की लापरवाही की वजह से जवान युवक की जान चली गयी जिस वजह से पीड़ित परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया विधुत विभाग व सरकार को पीड़ित की पत्नी को तत्काल नोकारी देने के साथ उचित मुआवजा देना चाहिये व दोषी विधुत विभाग के लोगो पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिये ऐसा नही होने काग्रेस पार्टी सड़को में उतरने को मजबूर होगी।काग्रेस नेता विक्रम रन्धवा व दीपा खत्री ने कहाँ विधुत विभाग की लापरवाही की वजह से आये दिन हादसों की आशंका बनी रहती पीड़ित परिवार के साथ न्याय होना चाहिये मामले उच्चस्तरी जाँच करवाकर दोषियों पर ठोस कानूनी कार्यवाही करनी चाहिये ताकि भविष्य में पुनः ऐसी घटनाएं न हो।प्रदर्शन घेराव करने वालो में पार्षद रोहित कुमार सन्दीप भसोड़ा हैप्पी माहेश्वरी राजा धामी अबु तस्लीम किरन माहेश्वरी सरफराज अहमद साहिल राज अजहर मलिक सचिन राठौर आदि लोग थे