


संपादक मुस्तज़र फारूकी

कालाढूंगी। लगता है कुछ व्यापारी लॉकडाउन लगवाने की मंशा पाले हुए हैं।वीकेंड लॉकडाउन को लेकर दूसरे दिन व्यापारियों ने 2 बजे अपनी दुकानें बंद करदी। लेकिन सरकार की गाइडलाइन के अनुसार तो कुछ चीज़ें खुली रहने के आदेश का जिक्र है लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा 2 बजे से बाजार बंद कराया गया।
इस वीकेंड लॉकडाउन में पिछले दो दिनों से सरकार द्वारा लॉकडाउन और बढ़ाने के कयास की चर्चा जोरों पर रही जिसके चलते नगर में आवश्यक वस्तुओं के साथ साथ बीड़ी, सिगरेट और तंबाकू की काला बाजारी जोरों पर होने लग गई।लॉकडाउन बढ़ने की आशंका से व्यापारियों ने इनके दाम एकाएक बढ़ा दिए इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ने लगा है। बता दें कि पिछले लॉकडाउन में भी यहां तानसेन गुटखा 215 रुपये बाला का पैकेट आज 300 का बिका जबकि 10 रुपयए की खैनी 100 से 150 रुपए में बिकी थी इस बार भी 10 रुपए में जो चार तंबाकू आती थी आज दो आ रही है। कई जगह तंबाकू खरीदने वालों में और बेचने वालों में झड़प होती नजर आई।एक व्यापारी ने तो खुल कर आगे और रुपए बढ़ाने की ग्राहक को धमकी दी तंबाकू के शौकीन व्यक्तियों ने आरोप लगाया कि लॉकडाउन के नाम पर उन्हें ठगा जा रहा है। सरकार इन काला बाजारियों पर कार्रवाई करे।इस कालाबाजारी से ग्राहक ही परेशान नहीं है बल्कि रिटेलर भी परेशान हैं।उनका भी कहना है कि लॉकडाउन के नाम पर उनसे भी होलसेलर ज्यादा रुपए ऐंठ रहे है।जब नगर के तंबाकू स्टॉकिट्स और डिस्टिब्यूटर से संपर्क किया तो उन्होंने अपने पाले में आई गेंद को होल सेलर और रिटेलरों के पाले में फेंकते हुए कहा कि उनकी तरफ से कोई दाम नहीं बढ़ाए गए।कुछ लोग मनमर्जी कर रहे हैं। वहीं, मनमर्जी करने वालों से संपर्क किया तो उन्होंने डर के मारे साफ मना कर दिया कि वो माल बेच ही नही रहे।
