वेबीनार के माध्यम से सिखाए गए आत्मनिर्भर बनने के गुण
रिपोर्टर युसूफ वारसी
नैनीताल आत्मनिर्भर भारत” पर आज भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत फील्ड आउटरीच ब्यूरो नैनीताल द्वारा एक वेबीनार का आयोजन किया गया ।इस वेबीनार के मुख्य वक्ता जिला उद्योग केंद्र एमएसएमई जनपद रुद्रपुर के प्रबंधक ओ पी भट्ट ने आत्मनिर्भर बनने के लिए भारत सरकार व राज्य सरकार की अनेक योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया की निम्न वर्ग से उच्च वर्ग तक सभी लोग जिला उद्योग केंद्र मैं अपने प्रस्ताव दे सकते हैं और सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं जिला उद्योग केंद्र एमएसएमई के माध्यम से हर वर्ग को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं दूसरे वक्ता के रूप में जनपद रुद्रपुर सितारगंज से पंजाब नेशनल बैंक के सीनियर मैनेजर सुरेंद्र कुमार आर्य जीने भारत सरकार की योजना एमएसएमई के तहत बैंक से ऋण कैसे प्राप्त करें की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आत्मनिर्भर बनने के लिए सरकार की अनेक योजनाओं के तहत ₹1000000 तक के ऋण पर किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी नहीं ली जाती है जिसे गरीब से गरीब व्यक्ति भी आसानी से ऋण प्राप्त कर सकता है यदि कोई उद्योग भी लगाना चाहता है तो उसके लिए भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली अनेक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से बैंक ऋण पर 25 से 30% की छूट दी जाती है तीसरे वक्ता के रूप में आत्मनिर्भर भारत के तहत भारत सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर उत्तराखंड के लिए मिसाल बने जनपद पौड़ी गढ़वाल के प्रमोद खंडूरी जीने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया की भारत सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर वह आज स्वयं तो रोजगार से जुड़े हुए हैं साथ ही 15 लोगों को भी उन्होंने अपने माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया हुआ है आज वह पहाड़ की उस बंजर भूमि को आबाद करके जैविक खेती, मत्स्य पालन, पशुपालन, मुर्गी पालन , वह फूलों की खेती कर रहे हैं जिसके माध्यम से उन्हें लाखों रुपए की आमदनी प्राप्त हो रही है साथ ही उनके द्वारा 1 प्राथमिक विद्यालय भी चलाया जा रहा है जिसमें पढ़ाई के साथ आत्मनिर्भर बनने के लिए बच्चों को अभी से स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं की शिक्षा भी दी जा रही है उनके द्वारा किए गए कार्यों को वेबीनार में वीडियो के माध्यम से दिखाया गया कार्यक्रम का संयोजन व संचालन क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो की अधिकारी कलाकार ( ग्रेड वन ) श्रद्धा गुरुरानी तिवारी ने किया , और उन्होंने रीजनल आउटरीच ब्यूरो देहरादून के अपर महानिदेशक नरेंद्र कुमार कौशल, सहायक निदेशक संतोषी आशीष तथा क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राजेश सिन्हा को उनके मार्गदर्शन के लिए तथा फील्ड आउटरीच ब्यूरो के सभी अधिकारी व कर्मचारियों को सहयोग के लिए धन्यवाद किया।