वेब सीरीज तांडव से नाराज़ लोगों ने बुद्ध पार्क में फूंका पुतला
संवाददता समी आलम
हल्द्वानी में एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से वेब सीरीज तांडव में हिन्दू देवी देवताओं के अपमान के विरोध में वेब सीरीज तांडव के निर्देशक अली अब्बास जफर एक्टर जीशान अयूब व सैफ अली खान सहित सभी अमर्यादित कलाकारों का हल्द्वानी बुद्ध पार्क में पुतला फूंककर भारत सरकार से मूवी जिहादियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की माँग की गई इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू मार्गदर्शक महेश साहू ने संयुक्त रूप से कहा की तांडव वेब सीरीज में जिस तरह से हिन्दू देवी देवताओं का मजाक उड़ाते हुऐ अपमान किया गया है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है हम भारत सरकार से यह माँग करते हैं की ऐसे धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले मूवी जिहादी कलाकारों की तांडव वेब सीरीज के साथ सभी अमर्यादित कलाकारों को भी पूर्ण रूप से बैन कर देना चाहिए क्योंकि जो फिल्में पहले समाज के लिए मानवता का दर्पण हुआ करती थी
आज उन्हीं फिल्मों में फिल्म इंडस्ट्री को अपनी बपौती समझने वाले कलंकित फिल्म कलाकार हमारे सभ्य समाज को बर्बाद करने के लिए इतिहास से छेड़छाड़ कर गलत जानकारियां दिखाकर हिन्दू देवी देवताओं के अपमानजनक दृश्यों के साथ भारतीय संविधान का उल्लंघन कर अश्लीलता और विद्रोह से भरी फिल्में समाज में परोस रहे हैं और ऐसे कलाकार धर्मनिरपेक्षता की आड़ में अपनी पब्लिक सिटी कमाने के लिए ऐसी फिल्में बनाते हैं जिसमें हिन्दुओ की आस्था को ठेस पहुँचाने वाले दृश्य हमेशा दिखाए जाते हैं जिससे फिर धार्मिक भावनाऐ भड़क जाती हैं और फिर धर्म और अधर्म के बीच टकराव के चलते देश मे दंगे जैसी की स्थिति बन जाती है और कई बार ऐसा हो भी जाता है और फिर तोड़फोड़ मारपीट हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति का भारतवर्ष को नुकसान यही होता है इससे अच्छा है की जिन मूवी जिहादियों की वजह से ऐसे सामाजिक मतभेद और उन्माद पैदा हो उन सभी फिल्म जगत के अमर्यादित कलंकित कलाकारों को पूर्ण रूप से हमेशा के लिए प्रतिबंध कर देना चाहिए जिससे हम सबके बीच में सामाजिक निकटता बनी रहे इस दौरान पुतला फूंकने में संस्था उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार मार्गदर्शक महेश साहू बाजार पार्षद तन्मय रावत एक्टर साहिल राज रितिक साहू रवि गुप्ता नितेश जयसवाल अभिजीत सरकार रोहित देव विशाल आर्या रोहित मसीह सूरज मिस्त्री दीपक प्रजापति अजय साहू राहुल गुप्ता प्रभाकर आर्या संदीप यादव आशीष साहू दीपक राठौर सुधीर अग्रवाल अमित हालदार नीलकमल मण्डल मुकेश साकार नन्दकिशोर नन्दू सुशील राय विशाल कुमार शुभम मण्डल सूरज कुम्हार विजय डंगवाल संजू देव अरविन्द कुमार आकाश मधु मुकेश कुमार प्रमोद आर्या अंकित बिष्ट धीरज चौहान अशोक कुमार नवीन वाल्मीकि कन्हैया लाल आदि लोग उपस्थित रहे