



क्राइम रिपोर्टर पंकज सक्सेना हल्द्वानी
वैगनआर से अवैध शराब बरामद कर आरोपी को थाना अध्यक्ष सुशील कुमार ने किया गिरफ्तार
हल्द्वानी बनभूलपुरा बुधवार की रात्रि थाना क्षेत्र में कोवीड-19 आपदा के परिप्रेक्ष्य में आउटर की सीमा सील कर आवागमन की सघन चेकिंग की जा रही है ,

जिसके चलते थानाध्यक्ष सुशील कुमार निर्देशानुसार एस आई मनोज यादब, एस आई संजीत राठौड़ ,का० परवेज खान,परमजीत, संतोष रात्रि गश्त में शान्ति-व्यवस्था बनाकर चेकिंग अभियान चला रहे थे तभी इन्द्रानगर रेलवे-क्रोसिग पर चेकिंग करते समय एक बैगनार गाड़ी आती दिखी।
जिसको चेकिंग के लिऐ रोका गाडी को चेक किया गया। बैगनआर UA04C-6002 में अवैध शराब की तस्करी हेतू ले जाते 55 पाऊच कच्ची शराब मौके पर बरामद बरामद हुई । चालक शफीक पुत्र रहीश अहमद निवासी लाइन नम्बर-14 आजादनगर बनभूलपुरा का रहने वाला है।जिसको गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है । पूर्व आपराधिक इतिहास खंगाल कर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की जायेगी । अवैध शराब तस्करी में शुऐब, सईद अहमद तथा जाहिद के नाम भी प्रकाश में आए हैं इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी । सुशील कुमार थानाध्यक्ष का कहना है जल्द से जल्द इसमें शामिल लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा अपराधियों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा
