


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
वैश्चिक महामारी कोरोना संक्रमण को दिया जा रहा है निमन्त्रण किसकी शह पर लगाये जा रहे हैं हॉट बाजार
हल्द्वानी कमलुवागाज़ा क्षेत्र में आम जनता की ज़िन्दगी दांव पर लगाते किसकी शह पर कमलुवागाज़ा क्षेत्र में खुलेआम लगाये जा रहे हैं हाट बाजार कमलुआगजा रोड पर दो अलग अलग जगहो पर ना कोई देखने वाला ना सुध लेने वाला जहां एक और प्रदेश के कई जिलों में वैश्विक महामारी कौरोना संक्रमित व्यक्तियों के विस्फोटक परिणाम सामने आ रहे हैं

वहीं दूसरी ओर शासन प्रशासन के लापरवाही के चलते कमलुवागाज़ा क्षेत्र एवं अन्य दूसरे स्थान पर दो हाट बाजार लगने के मामले मामले सामने आए है बुधबार और सतिस फार्म बजार गुलजार किसकी है पर किस के इशारों पर किसकी अनुमति से कहां है शासन एवं प्रशासन के अधिकारी कहां है
हमारा पुलिस प्रशासन आज जहां एक ओर में प्रदेश वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के विस्पोटक परिणाम सामने आ रहे हैं वही जनता की ज़िन्दगियों के साथ किया जा रहा है खिलवाड़ चंद रुपया कमाने के लालच में यदि कोई संक्रमित व्यक्ति इस हाट बाजार में आ गया बाकी जनता का किया होगा जैसे अभी पूर्व में काशीपुर विवाह समारोह के दौरान हुआ एक ही दिन में मील 34 संक्रमित अगर कुछ होगा तो जिम्मेदार कोन होगा
