अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी एसडीएम बहेड़ी श्री सुधीर कुमार जी से उनके कार्यालय पर मिले और उनके सम्मुख व्यापारियों और आम जनता की समस्याएं और परेशानी को रखा, उसके बाद अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी बहेड़ी कोतवाली पहुंचे जहां पर रमजान के त्योहार को लेकर एसपी आरए साहब एसडीएम महोदय श्री सुधीर कुमार जी व कोतवाल बहेड़ी व समस्त पुलिस स्टाफ के साथ शहर के सम्मानित लोगों एवं इमामों के साथ एक पीस कमेटी की मीटिंग भी चल रही थी,
मीटिंग में कई लोगों ने अपनी बातों को रखा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष सलीम रहवर ने कहा 20 तारीख को सरकार की तरफ से नियमों को लेकर नया सर्कुलर जारी किया गया है जिस पर व्यापारी समाज असमंजस में है कि किन-किन कारोबारियों को छूट मिली है अथवा नहीं मिली है इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों से मांग की, कि प्रशासन उन व्यापार की लिस्ट बना कर दे जिस जिसको छूट मिली हुई है
इसको लेकर एसडीएम साहब ने कहा कि कल इसका आदेश के साथ एक लिस्ट जारी कर देंगे इसके साथ ही अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल मीडिया प्रभारी वसीम ने कहा कि रमजान में लोग सुबह फजर की नमाज पढ़कर सो जाते हैं जिसके कारण देर से उठते हैं प्रशासन की तरफ से सुबह 11:00 बजे तक का समय मिला हुआ है, देर से उठेने के कारण खरीदारी का समय निकल जाएगा इसलिए वसीम आईडिया ने कहा कि प्रशासन को शाम के वक्त भी 2 घंटे का अतिरिक्त समय मिलना चाहिए जिससे रोजदार रोजा खोलने के लिए फल सब्जी बर्फ आदि की खरीदारी कर सकें।
आईएएस एसडीएम सुधीर कुमार की अध्यक्षता में एसपी देहात संसार सिंह मीटिंग को संबोधित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए व्यापार मंडल के सलीम रहवर वा वसीम आईडिया के आग्रह को मानते हुए अति आवश्यक वस्तुओं की दुकानें के खुलने के समय को बढ़ाते हुए 1:00 बजे तक कर दिया गया है
मीटिंग में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा गया मीटिंग में सीओ रामानंद राय स्पेक्टर प्रकाश पंत और समस्त पुलिस स्टाफ अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल से विष्णु कुमार गोयल सलीम रहबर हाजी आसिफ रिजवी बसीम आईडिया उमर रसीद असलम खान वासिफ संगम हाजी इम्तियाज हाजी इरशाद मिलन लईक शेरी हाफिज अब्दुल वाहिद हाफ़िज़ अनवर मौलाना खलीक मुफ्ती काशिफ मोहम्मद दीन नाजिम अनीश तैयब कासमी हाजी सईद गोल्डन हाजी मोहम्मद रजा सलीम चंदा समस्त नगर पालिका सभासद शहर के सभी मस्जिदों के इमाम और शहर के गढ़मन्य लोग मौजूद रहे
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल काफी वक्त से व्यापारियों और शहर की जनता को परेशानी को ध्यान में रखते हुए कुछ अतिरिक्त समय की मांग कर रहा था जिसको आज जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने मानते हुए टाइमिंग में चेंज करने की बात कही है
इस पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने अधिकारियों से मुलाकात के बाद प्रशासनिक अधिकारियों का धन्यवाद किया