


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

हल्द्वानी कोरोना संक्रमण सामुदायिक फैलाव की ओर अग्रसर
प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण अब अपने चरम सीमा पर पहुँच रहा है ऐसे में हमें व्यापारी वर्ग को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना संक्रमण पुरे समुदाय को प्रभावित कर रहा है। हमारे हल्द्वानी, काशीपुर, लालकुआँ, सितारगंज, किच्छा, हरिद्वार जैसे नगर बहुत ही संवेदनशील होने के कारण प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा इन इकाइयों के अध्यक्षो से आग्रह है कि वे अपने व्यापारियों को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और प्रदेश पदाधिकारियों से संपर्क स्थापित करते रहेंगे।
भवाली नगर अध्यक्ष के लिए प्रदेश पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक में जिलाध्यक्ष नैनीताल को शीघ्र रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। आज प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों की संपन्न हुई जिसमें भवाली नगर अध्यक्ष नरेश पाण्डे जी के ज़िला बदर किये जाने पर संगठन की कार्यवाही पर विचार किया गया। इस संदर्भ में प्रमोद गोयल जी ने कहा कि ज़िला कार्यकारिणी को भवाली जा कर वहां के व्यापारियों व वहां की नगर कार्यकारिणी के साथ बैठक कर प्रकरण में नगर इकाई की सहभागिता पर विचार करना चाहिए। माननीय एन सी तिवारी जी ने कहा कि हमें प्रकरण की पूरी जानकारी होनी चाहिये कि प्रशासन को जिला बदर जैसे निर्णय लेने की जरूरत क्यों पड़ी ? इसे जानना भी हमारे लिए जरूरी है। संयुक्त महामंत्री राजेश अग्रवाल जी ने भी कहा कि प्रशासन को भवाली के व्यापारियों द्वारा निर्वाचित व्यापारि प्रतिनिधि पर ऐसे आदेश जारी करने से पहले विचार करना चाहिए था। संरक्षक बाबू लाल गुप्ता जी ने कहा कि हमें अपने संगठन की आन मान की रक्षा करने के लिए अपने साथी को बचाने की पहल करनी चाहिए।
नवनीत राणा जी, रूपेन्द्र नागर जी, हितेन्द्र भसीन जी ,चन्द्र शेखर पन्त जी आदि ने भी कहा कि प्रशासन को अपने निर्णय पर विचार करना चाहिए।
