



शराब पीकर वाहन चलाना पड़ा ग्राम प्रधान को महंगा

पुलिस ने 185 एक्ट में किया चालान साथ मे गाड़ी भी की सीज
ब्यूरो,मुस्तज़र फारूकी, कालाढूंगी
कालाढूंगी पुलिस ने मंगलवार को नैनीताल तिराहे पर संघन चेकिंग अभियान चलाया और आमजन की सुरक्षा के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी है। एसआई महेंद्र राज सिंह के नेतृत्व में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और आमजन की सुरक्षा के लिए यातायात पुलिस की ओर से शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया नैनीताल से घूमकर लौट रहे 3 शराबियो को पुलिस ने रोका बताया जा रहा है कि यह तीनों लोग यूपी से घूमने नैनीताल आए थे और नशे में थे जिसकी शिकायत नैनीताल मार्ग घूम रहे दुर्घटना होने से बचे लोगो के द्वारा पुलिस कालाढूंगी को दी गई जिसपर नैनीताल तिराहे राजमार्ग पर शराब पीकर चला रहे यूपी निवासी अशोक कुमार रामपुर टांडा को चार पहिया वाहन के साथ गिरफ्तार कर कार को कब्जे में लेकर इस मामले में पुलिस ने ड्राइवर का मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) में चालान कर दिया है। ड्राइवर के मेडिकल टेस्ट में शराब पीने की पुष्टि हुई है। इस दौरान शराब पीकर चला रहे वाहन स्वामी अपने आपको यूपी टाण्डा के ग्राम प्रधान बता रहा थे लेकिन ग्राम प्रधान शराब के नशे में इतने टल्ली थे की बह अपना आपा खो बैठे पुलिस के साथ अभ्रदता करने लगे पुलिस द्वारा उनको समझने का काफी प्रयास किया लेकिन बह नही माने उसके बाद गाड़ी सीज कर पुलिस ने कार में सबार तीनो लोगो का मेडिकल कराकर धारा 185 एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है ।

