संपादक मुस्तज़र फारूकी
हल्द्वानी कालाढूंगी। वित्तीय वर्ष 2021-22 के शुरू होते ही शराब की कीमतें बढ़ जाएंगी। राज्य कैबिनेट ने नए वर्ष के लिए आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद शराब की कीमतें 10 से 15 फीसदी बढ़ेंगी। बता दें कि लॉकडाउन लगने के बाद लंबे अरसे तक शराब की दुकानें बंद थी। जिसकी वजह से सरकार को भारी नुकसान झेलना पड़ा था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार अपने घाटे को कम करने के लिए यह कदम उठाने जा रही है।
बता दें कि नई नीति में दुकान आवंटन की प्रक्रिया को भी तब्दील किया गया है। जानकारी के मुताबिक अब दुकानों के आवंटन के लिए ई-टेंडरिंग सेवा का इस्तेमाल किया जाएगा। दुकानों के राजस्व में भी कटौती कर दी गई है। साथ ही दुकानों के आवेदन शुल्क को अब 40 हज़ार रुपए से बढ़ाकर 50 हज़ार कर दिया गया है।