


संपादक मुस्तज़र फ़ारूक़ी
शर्तों के साथ सैलून खोलने पर पढ़ाया पाठ, थाना अध्यक्ष महंत
कालाढूंगी लॉकडाउन फोर के दौरान शर्तो के साथ सैलून नाई की दुकान खोलने के आदेश जारी किए हैं। जिसका असर पहले दिन गुरुवार को देखने को मिला। गाइडलाइन के अनुसार नगर में पहले की तुलना में छ: दुकानें खुली और काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे लोग को बड़ी राहत मिली है लॉकडाउन में मिली इस राहत से ग्राहक और कारोबारी दोनों संतुष्ट दिखे। साथ ही ये कोरोना के प्रति सजग भी दिखाई दिए। हाथ को सैनिटाइज करने के बाद ही दुकान के अंदर ग्राहकों को प्रवेश करने दिया जा रहा था। दुकानदार और उनके सहयोगी भी मास्क लगाए रहे। वहीं ग्राहक भी मुंह में मास्क लगाकर और शारीरिक दूरी फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते दुकानों पर बाल कटवाने, दाढ़ी बनवाने के लिए काफी लोग पहुंचे और मुंह में मास्क लगाए लोग शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अपनी बारी का इंतजार करते हुए दिखे।

नाई मास्क व ग्लव्स लगाकर बाल काटते दिखे। लॉकडाउन के चलते काफी दिनों बाद सैलून के खुलने से नाई व ग्राहक दोनों खुश दिखे। थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने नगर के सभी सैलून नाई बर्बार को थाने बुलाकर नियम व शर्तों के साथ हेयर कटिंग सेविंग नियमो का पाठ पढ़ाया उन्होंने कहा बार्बर अपने औजार को गर्म पानी मे उबालकर कर ही औजार को इस्तेमाल करे और अपने यूज एन थिरो हाथ ग्लब्ज हर बार नए पहनकर ही सेविंग बाल बनाए और हर एक ग्राहक व बर्बार को मास्क लगाना आवश्यक पहनकर ही काम करे थाना अध्यक्ष महंत ने कहा कि अगर कोई भी बर्बार शर्तो व नियमो का पालन नही करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जयेगी साथ ही दुकान भी सील कर दी जएगी और औजार उबालने के बाद भी हर बारी अपने हाथों को सैनीटाइजर कर साथ ही औजार को भी करले
