



संपादक मुस्तज़र फारूकी
उत्तर प्रदेश रामपुर

दड़ियाल। दड़ियाल मुस्तेकम में एक सप्ताह पूर्व एक युवक का शव घर के अंदर रस्सी से लटका मिला था। बिना पुलिस कार्रवाई किए सुपुर्द खाक कर दिया गया था। शनिवार को मृतक युवक के बहनों ने दड़ियाल चौकी पहुंचकर अपने भाई की हत्या का आरोप लगाकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। मृतक की दोनों बहनों ने शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम की मांग की। विगत 1 जुलाई की प्रात: चालीस वर्षीय ईशा पुत्र खलील का शव घर के अंदर रस्सी से लटका मिला था। परिजनों ने पुलिस कार्यवाही बिना शव को सपुर्द ए खाक कर दिया गया था। शनिवार की सायं मृतक की दोनों बहन व तमाम गांव से दर्जनों ग्रामीण मृतक के रिश्तेदार के साथ चौकी पहुंचे।
थाना टाण्डा प्रभारी से मिलकर मृतक के हत्या की आशंका पर पोस्टमार्टम की मांग की गई मृतक की बहनों ने चौकी में तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया। अब दड़ियाल की जनता में पुलिस के प्रति आक्रोश दिख रहा है तीन दिन से दड़ियाल की जनता व परिजन बार बार पुलिस से मृतक का कब्र से शब निकालकर पोस्टमार्टम की मांग की जा रही लेकिन पुलिस लेट लतीफा के चलते दड़ियाल की जनता में और आक्रोश बड़ता नजर आ रहा है दड़ियाल के लोगो मे तमाम तरह तरह की चर्चा हो रही है यहाँ तक की लोगो द्वारा दड़ियाल के उलेमाओ से लेकर नेताओ पर भी तरह तरह के आरोप लग रहे है। आखिर मृतक का पोस्टमार्टम न होना पुलिस पर भी सबाल उठ रहे है। दड़ियाल के लोगो के द्वारा बताया गया कि मृतक ईशा को फाँसी के 1 घण्टे के अंतराल में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया था। तब लोगो को शक है कि ईशा की हत्या की आशंका लोगो द्वारा जताई जा रही है इसको लेकर जनता में आक्रोश है लोगो मे यह चर्चा है कि ईशा दीनदार व सामाजिक था बह ऐसा नही कर सकता लोगो व रिश्तेदार ने पुलिस से मृतक के शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम की मांग की है। पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
