


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
शहर में चोरों का बोलबाला ग्लास की दुकान से कॉपर पाइप काट डाला…
हल्द्वानी के रमन मार्केट में फोटो फ्रेम की दुकान के एयर कंडीशन का कॉपर का पाइप उड़ाया जानकारी के मुताबिक कालाढूंगी रोड पर स्थित रमन मार्केट में कुमाँऊ ग्लास की दुकान में लगे एयर कंडीशन के पाइप पर हाथ सॉफ् किया दुकान स्वामी महेश भट्ट के द्वारा जानकारी दी गई थी उनके परिचित लोगों ने फोन करके बताया कि आपके दुकान के एयर कंडीशन का पाइप कटा पड़ा है जिसके बाद महेश भट्ट ने आकर दुकान पर देखा चोरों के द्वारा उनके दुकान के एयर कंडीशन का पाइप उड़ा दिया गया है महेश चंद्र भट्ट के अनुसार लगभग 5 से ₹ 6 हज़ार रुपयो का नुकसान हुआ है अब सवाल यही पैदा होता है

कि चन्द ही कदमों की दूरी पर कालाढूंगी चौराहा है जहां हर वक्त सुरक्षा गार्ड मित्र पुलिस रहती है और समय-समय पर पुलिस का चीता वाहन मेन रोड पर गश्त लगाते हुए निकलते हैं इसके बावजूद शहर में चोरी की वारदात एक निरंतर बढ़ती जा रही हैं जो कि एक चिंता का विषय बना है लगातार शहर में चोरियों को लेकर कहीं पुलिस प्रशासन की लापरवाही तो सामने नहीं आती अभी पीछे लॉकडाउन के समय रेलवे बाजार नया बाजार नल बाजार और अन्य कई क्षेत्रों में लॉकडाउन कर्फ्यू के दौरान कई दुकानों में चोरों ने किया था हाथ सॉफ् क्या शहर में चोरों के हौसले हो रहे हैं बुलंद
