शहर में बढ़ती गाड़ियों की चोरी का पुलिस ने आज किया खुलासा 4,आरोपियों को किया गिरफ्तार
रिपोर्टर – समी आलम
हल्द्वानी
हल्द्वानी शहर में बढ़ रही लगातार वाहन चोरी को लेकर पुलिस लगातार सख्ती दिखाई दे रही
थी वहीं पुलिस ने बनभूलपुरा और हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में लगातार हो रही वाहन चोरियों का खुलासा करते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व हल्द्वानी कोतवाली में एक मुकदमा पंजीकृत किया गया था जिसमें बताया गया था कि एक कार चोरी हो गई जिसके बाद पुलिस और एसओजी के सहयोग से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
वही अपर पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने लगातार उस्ताद और चेकिंग सीसीटीवी के माध्यम से गोला बाईपास चेंजिंग ग्राउंड के पास एक i20 कार और एक व्यक्ति सहित महिला को गिरफ्तार कर लिया है महिला हल्द्वानी और पकड़ा गया आरोपी मुरादाबाद का रहने वाला है पुलिस ने इनके पास से कार भी बरामद कर ली है वहीं पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस अब इनके और साथियों की तलाश कर रही है इससे पूर्व भी यह लोग कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं और शहर में लगातार गाड़ियों की चोरी करके बाहर भेज दिया करते थे वहीं पुलिस इनके और साथियों की तलाश कर रही