



क्राइम
रिपोर्टर:अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी
IRB यूनिट द्वारा बांटा गया राशन
आज हल्द्वानी में ऐसे व्यक्तियों को राशन वितरण किया गया जिनके सामने लॉक डाउन के चलते रोज़ी रोटी का संकट गहरा गया था ऐसे लोगों को भी राशन दिया गया जो कि बाहरी क्षेत्रों से आकर मेहनत मजदूरी करते हैं

और जिनके पास राशन कार्ड नहीं थे साथ ही मंगल पड़ाव चौकी में आईआरबी यूनिट के मनीष वर्मा नरेश भोरियाल, रमेश गोस्वामी, एवं चौकी इंचार्ज कैलाश नेगी , चंदन मेहरा , हितेश वर्मा, उमेश रजवार के नेतृत्व में बांटा गया राशन
