


रिपोर्टर मुस्तेजर फारूकी

कालाढूंगी नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट शौचालय में लगभग 10 से 15 फिट लंबा अजगर निकल आने से हडकंप मच गया। सूचना पर पंहुचे वन विभाग के कर्मचारियों ने उसे पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया।
मामला वार्ड नंबर चार नगर का मुख्य शौचालय का है ।आपको बता दें की देर रात आठ बजे शौचालय करने आए एक युवक को शौचालय चैनल गेट के पास एक अजगर दिखा इसकी सूचना आसपास के लोगो को दी गई। जिसके बाद मौके पर भीड़ इखट्टा हुई तो मौके पर पुलिस ने पहुँचकर भीड़ को हटाया पुलिस को देख लोगो मे भगदड़ मच गयी। स्थानीय पुलिस ने मामले की सूचना वन विभाग को दी।
जब वन विभाग कर्मीयो ने काफी जतन के बाद उसे पकड़ कर एक बोरी में बंद कर दिया। जिसके बाद वन कर्मियों ने अपनी गाड़ी से जंगल मे छोड़ दिया वन कर्मीयो ने बताया की अजगर तकरीबन 10 से 15 फिट लम्बा है। साथ ही उसे कालाढूंगी रेंज के जंगलों में छोड़ा गया। अजगर निकलने की चर्चा का विषय बना रहा अजगर के कई हिस्सों में कटे लगे हुए थे। लोगो में इस तरीके की चर्चा थी कि कोई सेइ काटे बाले जानवर को अजगर ने अपना निवाला बनाया होगा तब उसके कई हिस्से में कटे दिख रहे थे। शौचालय में कहा से पहुँचा अजगर ये एक चर्चा का विषय बना रहा किसी ने बड़ी लकड़ी की गाड़ी में आने की बात कही तो किसी ने जंगल से नाले के रास्ते की बात कहते दिखे लोग ।
