


श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व कोविड-19 महामारी में सुरक्षा के दृष्टिगत उपस्थित मन्दिरों के पुजारियों से अपील की गयी
ब्रिकिंग न्यूज़ हल्द्वानी
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
आज हल्द्वानी की मंगल पड़ाव चौकी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर श्री संजय कुमार प्रभारी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी महोदय की अध्यक्षता में मंगलपडा़व चौकी में आगामी जन्माष्टमी पर्व के दौरान हल्द्वानी क्षेत्र के समस्त मन्दिरों के पुजारियों के साथ मीटिंग का आयोजन किया उक्त मीटिंग में वर्तमान समय में कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी में सुरक्षा के दृष्टिगत उपस्थित मन्दिरों के पुजारियों से अपील की गयी कि वह जन्माष्टमी पर्व को अपने घरों में ही सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए हर्ष उल्लास से मनाए तथा मन्दिरों में सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुये मन्दिरों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सैनिटाईज भी किया जाए

उपस्थित सभी महानुभावों से यह भी अनुरोध किया गया कि वह जनता को जन्माष्टमी पर्व को अपने घरों में ही सादगी से मनाए जाने के संबंध में वीडियो संदेश के माध्यम से जनता को जागरूक करते हुए अपील करें। तथा सर्वसहमति के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि मंदिरों में किसी भी प्रकार की झांकियां नहीं लगेंगे तथा सुरक्षा के दृष्टिगत 10 साल से कम आयु वाले बच्चे मंदिरों में प्रवेश नहीं करेंगे।
