


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

भव्य श्रीराम मन्दिर के भूमि पूजन के शुभ अवसर पर घण्टे शंखनाद के साथ श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान हुआ हल्द्वानी

हल्द्वानी :- के कालाढूंगी चौराहे पर शंखनाद घंटों की गूंज और श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान हुआ वातावरण पांच दशकों की प्रतीक्षा उपरान्त आखिर आज शुभ दिन पर भव्य श्री राम मंदिर के भूमि पूजन का शुभ दिन आ ही गया है आज 5 अगस्त 2020 दिन बुधवार को अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण भूमि पूजन किया गया जिस को लेकर देश में सभी जनता उत्साहित दिखाई दी वहीं दूसरी ओर आज हल्द्वानी के कालाढूंगी चौराहे हरि: शरणम ‘जन’ प्रमुख स्वामी रामगोविन्द दास ‘भाई जी’ के द्वारा शंखनाद बजा कर घंटे घड़ियाल के आवाजों से गूंजा वातावरण साथ वहीं दूसरी ओर श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान हुआ हल्द्वानी शहर तत्पश्चात सभी भक्तों एवं आम जनता को प्रसाद वितरण किया गया वही हरि: शरणम ‘जन’ प्रमुख स्वामी रामगोविन्द दास भाई जी रामदास जी का कहना है कि देश की जनता को पिछले 5 दशकों से प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण की प्रतीक्षा थी जो कि आज पूर्ण हुई आज का दिन ऐतिहासिक दिनों में गिना जाएगा श्री राम मंदिर के रूप में जाना जाएगा आज के दिन को आने वाली पीढ़ियां वर्षों तक स्मरण रखेंगी और देश की जनता भी आज 5 अगस्त 2020 दिन बुधवार को इतिहास के पन्नो में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा इस मौके पर सभी भक्तों में उत्साह और खुशी की उमंग दिखाई दी सभी ने जय श्रीराम के नारे लगाए एवं खुशियां मनाएं आज देश की जनता भव्य श्री राम मंदिर के निर्माण के भूमि पूजन को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दी और खुशी की लहर चेहरे पर साफ झलक रही थी।

