


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

श्रीराम जन्मभूमि में भूमि पूजन को लेकर हल्द्वानी में सजे मन्दिर शहर जगमगाया दीवाली से पूर्व शहर में मनेगी दीवाली...
हल्द्वानी :- में 500 सालो के बाद अयोध्या में भव्य श्रीराम मन्दिर निर्माण के भूमि पूजन को लेकर शहर की जनता में भारी उत्साह दिखाई दिया
शहर में प्राचीन श्रीराम मन्दिर को सजाया गया एव विवेक शर्मा के द्वारा बताया गया कि आज मंत्रोच्चार के साथ प्रभु श्रीराम का अभिषेक किया जायेगा भजन कीर्तन ततपश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा वही विवेक शर्मा ने कहा आज की पीढ़ी भाग्यशाली हैं कि आज 500 वर्षो के पश्चात श्रीराम मन्दिर का भव्य निर्माण इतिहास के सुनहरे अक्षरों में देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है साथ ही बताया कि आज पूरा देश मे श्री राममन्दिर के निर्माण के भूमि पूजन को लेकर भारी उत्साह देंश की जनता में दिखाई दे रहा है
दूसरी ओर हल्द्वानी प्राचीन शिव मन्दिर कमेटी के द्वारा बरेली रोड को बिजली की मालाओं भगवा ध्वज से दुल्हन की भाँति सजाया गया वही रूपेन्द्र नगर एवम धर्मेन्द्र गुप्ता का कहना है कि आज 12 भूमि पूजन के पश्चात प्रभु श्रीराम की आरती के बाद लड्डुओं का भोग लगा प्रसाद वितरण किया जायेगा साथ ही ढोल नगाड़ों की गूंज से शहर प्रभु श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान होगा साथ ही शहर में दीवाली से पहले आतिशबाजी के दीवाली मनाई जाएगी आज भूमि पूजन को भारी उत्साह के साथ प्रभु श्रीराम के जयकारो का उद्घोष करते हुये शहर में भगवा ध्वज लगाए गए आज शहर के विभिन्न मन्दिरो में पूजन एव प्रसाद वितरण किया जायेगा साथ ये भी बताया कोविड 19 के चलते सरकार की गाईड लाइन का भी पूर्णयता से पालन किया जायेगा

