संगठन यूके ने कड़कराती ठण्ड में कठोर परिश्रम कर चलाया स्वच्छता अभियान
रिपोर्ट मो0 ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
हल्द्वानी संगठन यूके ने चलाया स्वच्छता अभियान आज, समाज सेवी संगठन यूके नैनीताल जिले के हल्द्वानी के प्रगति विहार गली नंबर 8 नवाबी रोड पर सुबह 7 बजे से 1 बजे तक कठोर परिश्रम कर स्वच्छता अभियान चलाया स्वच्छता अभियान में हेमंत गोनिया वंश गोनिया अतुल बिष्ट आदित्य अधिकारी उमा पांडे पवन पांडे सफाई कर कूड़े से प्लास्टिक की बोतलें चिप्स के पैकेट शराब की बोतलें प्लास्टिक की बोतल है पॉलीथिन गंदे कपड़े पत्थर ईट को निकाला
और वही पर एकत्र किया गया जिसे नगर निगम द्वारा उठाए जाएगा प्रगति विहार में 20 वर्षों से लोगों द्वारा कूड़ा घर बना दिया गया है और बहुत सारी गंदगी है बड़ी बड़ी झाड़ियां हो चुकी है गंदगी से बदबू आ रही थी जिसे आज साफ किया गया यहां प्लाट पर बड़ी-बड़ झाड़ियां हो चुकी थी उन्हें भी काटा गया वहां पर गंदगी साफ करने के ल कई बार लोगों ने सफाई के लिए शिकायत नगर निगम से की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई लोग यहां पर दूर-दूर से आकर कूड़ा फेंक जाते हैं
जबकि यह एक पाश कॉलोनी है और प्रगति विहार की सबसे बड़ी समस्या भी है कूड़े की गाड़ी भी यहां पर आती है प्रगति विहार की जागरूक महिला रूपा अधिकारी ने सफाई के लिए समाजसेवी हेमंत गोनिया को अवगत कराया और यहां पर आज स्वच्छता अभियान चलाया और प्लाट को सांफ और सुथरा बनाया गया प्रगति विहार की महिला रूपा अधिकारी करन अधिकारी सौरभ अधिकारी शांति धामी सचिन पांडे शीला रावत ने समाजसेवियों का स्वागत किया और उन्हें धन्यवाद किया और उनके कार्यों की प्रशंसा की समाज सेवी संगठन शहर और गांव में निस्वार्थ भाव से निशुल्क स्वच्छता अभियान चला रहा है यही उसका संकल्प है यही इसकी मुहिम है