


रिपोर्टर पंकज सक्सेना

हलद्वानी ,,,संभागीय परिवहन कार्यालय हल्द्वानी में पर्यावरण दिवस पर वृक्षा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसने प्रभारी अधिकारी आर टी ओ राजीव मेहरा, व हिमालयन फ्लेवर्स संयुक्त उद्धरणों के प्रयासो से कार्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्य किया गया इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सौरभ पंत, सचिव संदीप पाण्डे और उपाध्यक्ष मनोज जोशी द्वारा एक पेड़ पर्यावरण के नाम योजना को आगामी कई वर्षो तक चलाने का संकल्प भी लिया, हिमालयन फ्लेवर्स संस्था द्वारा विगत 7 वर्षों से वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है और इससे पहले भी वो इसी दिन विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण का कार्य करते रहे है और अभी तक इस संस्था द्वारा विगत 7 वर्षों में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 80 वृक्ष लगाए गये है, आज भी इनके द्वारा आर टी ओ आफिस परिसर में आर टी ओ राजीव मेहरा के साथ मिलकर 3 पेड़ लगाए गये, कोरोना काल मे परिवहन विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए इस बार हिमालयन फ्लेवर्स द्वारा इस दिन को परिवहन विभाग के कर्मचारियों के साथ एक पेड़ पर्यावरण के नाम मनाने का संकल्प लिया था। परिवहन विभाग द्वारा लॉक डाउन के समय अनगिनत लोगो को उनके घर पहुचाने का कार्य किया गया था जिसकी वजह से हज़ारो प्रवासी अपने घर सुरक्षित पहुँच पाये थे।
आज इस अवसर पर एआरटीओ (प्रशासन)संदीप वर्मा, एआरटीओ(प्रवर्तन)गुरदेव सिंह, राकेश गंगोला, सूर्य प्रकाश, महेंद्र सिंह नेगी, हरीश चंद्र, योगी चुफाल, मनोज जोशी, प्रताप मेहरा, पीयूष बिष्ट, कमल उपाध्याय आदि शामिल रहे।
