सच के साथ संगठन,विभिन्न जनहित के कार्यों एवं कृषि सहायकों का वेतनमान बढ़ाने के लिए,पहुंचा देहरादून
देहरादून विभिन्न जनहित के कार्यों एवं कृषि सहायकों का वेतनमान बढ़ाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता सच के साथ की टीम देहरादून विभिन्न समस्याओं की समस्या का समाधान कराने के लिए गई ।
सच के साथ संगठन का कहना है कि जनता के सहयोग एवं हमारे प्रयासों से कृषि सहायकों का वेतनमान 6000 प्रतिमाह से बढ़ाकर 8000 प्रतिमाह करवाया, गया। समस्त उत्तराखंड कृषि सहायकों ने सच के साथ संगठन को धन्यवाद दिया है! 24 दिसंबर कैबिनेट में बैठक होगी इसकी घोषणा.दीप जोशी .बी सी पंत. बसंत जोशी .भास्कर आगरी .आदि लोग मौजूद रहे।