सट्टे की खाई बाड़ी करते पुलिस ने किया युवक को गिरफ्तार
रिपोर्टर यूसुफ वारसी
हल्द्वानी में नैनीताल स्तर पर चलाये जा रहे निरोधात्मक कार्रवाई के अंतर्गत बनभूलपुरा थाना क्षेत्र मे उ0नि0 दिवान सिंह बिष्ट व कानि० अशोक कुमार के द्वारा रात्रि गश्त के दौरान एक व्यक्ति निवासी-गफूर बस्ती थाना बनभूलपुरा को एंड्राइड फोन के माध्यम से सट्टे की खाई-बाडी करते हुए गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार व्यक्तिके कब्जे से 1150 रूपए,एंड्राइड फोन, सट्टा पर्ची आदि बरामद किया गया तथा व्यक्ति के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में मुकदमा अपराध संख्या – 358/2020 धारा 13 जी. एक्ट के अंतर्गत मुकद्दमा पंजीकृत किया गया। अपराधिक इतिहास के दृष्टिगत दोषी व्यक्तियों की गुण्डा एक्ट की रिपोर्ट भेजी जा रही है ।