


रिपोर्टर पंकज सक्सेना

बनभूलपुरा :- में पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु चेक्किंग के दौरान गोपाल मन्दिर रोड में गश्त कर रहे थे कि एक युवक जिसका नाम सुलेमान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी तेहरा – बीघा पप्पू का बगीचा थाना बनभूलपुरा (28 वर्ष) को सट्टे की खाई-बाडी करते हुए गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 5020 रूपए बरामद किए गये तथा अभियुक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में मुकदमा अपराध संख्या – 263/2020 धारा 13 जी. एक्ट व 188,269,270 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया .
