सड़क दुर्घटना में अंकुश लगाने हेतु थानाध्यक्ष द्वारा ग्राम प्रधानों व पार्षदों के साथ मीटिंग
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी नैनीताल जनपद में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत आज दिनांक 15-02-2021 श्री सुशील कुमार थानाध्यक्ष मुखानी के द्वारा थाना परिसर में पार्षदों एवम् ग्राम प्रधानों के साथ सड़क सुरक्षा के ने औष्टिगत जन-महभागिता हेतु मीटिंग आयोजित की गई । उक्त मीटिंग मुखानी क्षेत्र के आये पार्षदों एवम् ग्राम प्रधानों के साथ सड़क दुघर्टनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु में लिंक मार्गों, व सड़क सुरक्षा व अन्य बिंदुओं पर सुझाव तथा अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले लिंक मार्गों पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु कुछ आवश्यक कदम उठाए जाने के संबंध में मीटिंग की गई।