


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
आज सदभावना दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाईन नैनीताल में श्री राजीव मोहन श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाईन/पुलिस कार्यालय नैनीताल के अधिनस्थ पुलिस बल को राष्ट्र के प्रति सदभावना रखने हेतु शपथ दिलायी गयी।
इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थाना/चौकी में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी गणो द्वारा सभी धर्मों,भाषाओं और क्षेत्रों के लोगों में राष्ट्रीय एकीकरण और साम्प्रदायिक सौहार्द से सम्बन्धित सद्भावना की शपथ ली गई।
मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि मैं जाति,सम्प्रदाय,क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करुंगा/करुंगी। मै पुनः प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मदभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाउंगा/सुलझाउंगी।
हल्द्वानी , बनभूलपुरा, मुखानी , भीमताल , भवाली , नैनीताल , रामनगर , अन्य थाना चौकियों में शपथ ली गई|
